गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

उड़ान सेवायें स्थगित होने से यात्रियों को परेशानी

अजमेर : राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ हवाई अड्डे से एक के बाद एक उड़ान सेवाएं स्थगित होने के चलते मार्बल, ग्रेनाइट, कपड़ा व्यवसायी के अलावा मेयो कॉलेज, केंद्रीय विश्वविद्यालय के अलावा व्यवसायियों को भारी परेशानी हो रही है
किशनगढ़ से नियमित उड़ान सेवाएं दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, मुंबई, सूरत व इंदौर के लिए सुचारू चल रही थी कि अचानक ही विमान प्रदाता सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने पहले दिल्ली व हैदराबाद उड़ान सेवा और बाद में अहमदाबाद और इसी 16 सितंबर से मुंबई हवाई सेवा बंद कर दी जिससे उम्मीदजदा यात्रियों को भारी कठिनाई के साथ साथ मानसिक व व्यवसायिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है।
हवाई अड्डा प्रबंधन को आर्थिक नुकसान हो रहा है सो अलग। यहां स्पष्ट कर दे कि किशनगढ़ से फिलहाल केवल दो ही उड़ान स्टार एयरलाइंस की सूरत और इंदौर ही चालू है। किशनगढ़ हवाई अड्डे के निदेशक बीएस मीणा ने स्पाइसजेट की ओर से हवाई सेवा रद्द रखने की बात स्वीकार की है।

उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद से आने जाने वाला यात्रीभार एवं मांग के बावजूद स्पाइसजेट ने हवाई सुविधा बंद की है जिसकी जानकारी उच्च स्तर पर दे दी गई है। उल्लेखनीय है कि किशनगढ़ से हवाई मार्ग के जरिए आने वाले यात्रियों में मार्बल, ग्रेनाइट, कपड़ा व्यवसायी के अलावा मेयो कॉलेज, केंद्रीय विश्वविद्यालय के अलावा व्यवसायियों को भारी परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं अजमेर दरगाह शरीफ व तीर्थराज पुष्कर आने जाने वाले यात्रियों को भी हवाई सेवा बंद होने से समस्या से दो चार होना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि 31 अगस्त से ही स्पाइसजेट ने सेवाएं बंद करने का क्रम दिल्ली, हैदराबाद से शुरू किया जो अब मुंबई के साथ फिलहाल बंद है। ये हवाई सेवा पुनः कब शुरू होगी इसका जवाब किशनगढ़ हवाई अड्डा प्रबंधन के पास नहीं है।

Leave a Reply