गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

छत्रसाल स्टेडियम में राज्य कला उत्सव का भव्य आयोजन

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव में मोहन गार्डन स्थित कमल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र ने प्रथम स्थान हासिल किया है। स्कूल के छात्र शांतनु रंजन मंडल को बंगाली लोक नृत्य धनुची में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए दिल्ली के शिक्षा सचिव एच राजेश प्रसाद और उपनिदेशक शिक्षा (पश्चिमी जोन) यदैया मारका ने विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

सम्मान प्राप्त करते हुए शांतनु रंजन मंडल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय कमल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की गवर्निंग बॉडी की सदस्या डॉ. वंदना टंडन द्वारा प्रदत्त प्रोत्साहन को दिया। उधर, शांतनु के अलावा पूर्वी दिल्ली के मौसम विहार स्थित एसएचएस डीएवी स्कूल के मोहम्मद अय्यान वारिस को वोकल संगीत पारंपरिक लोक संगीत में प्रथम स्थान, दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली स्थित माउंट कार्मेल स्कूल द्वारका की आदया कश्यप को वाद्य पारंपरिक लोक में प्रथम स्थान, दक्षिणी दिल्ली स्थित दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल की आदित्या आर को क्लासिकल डांस में प्रथम स्थान, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली स्थित आरपीवीबी आईएए कॉलोनी स्कूल के निखिल बोरा को क्लासिकल डांस में प्रथम स्थान और पूर्वी दिल्ली स्थित ईस्ट प्वाइंट स्कूल में रिदम के सिंह ने वाद्य संगीत शास्त्रीय प्रथम स्थान हासिल किया है।

Leave a Reply