आजमगढ़ । आजमगढ़ में सिधारी थाना क्षेत्र के कमिश्नरी के पास सेंट्रल बार एसोसिएशन के भवन में सोमवार की सुबह एक स्टांप विक्रेता का शव लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। जिस कमरे में शव मिला है वह एक वकील को अलॉट था। स्टांप विक्रेता के पास से सुसाइड नोट भी मिला है।
जहानागंज थाना क्षेत्र मित्तूपुर गांव निवासी 50 वर्षीय सतीश चंद सिधारी रेलवे स्टेशन के पास परिवार के साथ रहते थे। कमिश्नरी में वह स्टांप विक्रेता थे। सेंटल बार एसोसिएशन भवन में एक वकील के कक्ष में अपना सामान रखते थे। कमरे की एक-एक चाभी वकील और सतीश दोनों के पास रहती थी। सतीश सोमवार की सुबह अपने अवास से टहलने के लिए निकले।
इसके बाद वे सेंटल बार एसोसिएशन के भवन में चले गए। काफी समय बाद सफाईकर्मी पहुंचे। इसी दौरान सफाईकर्मी ने देखा कि पंखे से शव ‘लटक रहा है। उसकी सूचाना पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। तलाशी में सुसाइड नोट भी मिला। इसमें ‘पेट की बीमारी से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। वकील को संबोधित करते हुए अपने परिवार की देखभाल की बात भी लिखी है।
सतीश को दो बेटे हैं। घटना के बाद से पत्नी सीमा राय सहित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। सिधारी थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।