गुरुग्राम । विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक मतों से जीत का रिकार्ड बनाने वाले पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल सोमवार को भाजपा का दामन छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए । दिल्ली कार्यालय में दिल्ली के स्वास्थ्यमंत्री सतेंद्र जैन ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई । इस अवसर पर सांसद एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुशील गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं सांसद एनडी गुप्ता एवं राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे। उमेश अग्रवाल के भाजपा छोड़कर किसी अन्य दल में जाने की चर्चा कई दिन से थी।
भाजपा छोड़ने के अपने फैसले के संबंध में पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि कर्मठ एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं का पार्टी में सम्मान नहीं है। पार्टी के जिन कार्यकर्ताओं ने भाजपा को खून पसीने से सींचा उन्हें दरकिनार कर दिया गया है।