गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

‘पैसिफिक मॉल, द्वारका में मैथिली ठाकुर ने ‘फूलों की होली’ कार्यक्रम में बाँधा समा

PHOOLON KI HOLI

दिल्ली । ‘फूलों की होली’ थीम पर ‘पैसिफिक मॉल, द्वारका-21 में कार्यक्रम आयोजित में लोकगीत गायिका और मैथिली ठाकुर ने लोक गीतों की प्रस्तुति दी. होली के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में मैथिली ने फाल्गुन के लोक गीतों को अपनी मधुर आवाज में हिंदी, भोजपुरी और मैथिली में गाया। यहाँ आए लोगों ने यहाँ होली के गीतों के साथ फूलों की होली खेली। इस कार्यक्रम में द्वारका ‘उप-शहर के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

इसके पश्चात अमोघ लीला दास ने अपने अंदाज में मोटिवेट करते हुए होली से जुड़ी हुए खास बातों को बताया और फूलों वाली होली के महत्व को बताते हुए गीता के सार को अलग अंदाज में सबके सम्मुख रखा।

फूलों की होली के आयोजन पर पैसिफिक मॉल के कार्यकारी निदेशक अभिषेक बंसल ने कहा, “होली के
उपलक्ष्य में आयोजित ये कार्यक्रम बांकेबिहारी और वृंदावन को समर्पित है। इस कार्यक्रम में द्वारका उप-शहर के लोगों को खुशी, उत्सव और भक्ति के रंगों का संगम देखने का मौका मिला। हमें खुशी है कि पैसिफिक मॉल द्वारका-21 हमेशा शहरवासियों के लिए नये थीम पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है जो यहां आने वाले व्यक्तियों एवं परिवारों को खुशियां मनाने का खास अवसर देते हैं।

Leave a Reply