गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

हरदोई : पहचान छुपा कर रह रहे नौ बांगलादेशी नागरिक गिरफ्तार

हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने 09 बांगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। हरदोई के पुलिस अधीक्षक राजेश दिवेदी ने सोमवार काे बताया कि ये सभी बांगलादेशी नागरिक पिछले 2 महीने से अपनी पहचान छुपाकर यहां रह रहे थे। ये लोग भीख मांगने का नाटक कर चोरी एवं झपटमारी जैसी आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। जांच में पता चला है कि ये लोग विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बेचने का स्वांग रच कर भी लोगों के साथ ठगी करते थे।
शहर में बीते दिनों हुई लूट और चोरी की वारदातों के बाद पुलिस और एसओजी ने शातिर बांगलादेशी नागरिकों के इस गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से एक बांग्लादेशी पासपोर्ट, वहां की मुद्रा रियाल और 14 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
द्विवेदी ने बताया कि हरदोई की थाना कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने बांग्लादेशी नागरिकों आलमगीर, मोहम्मद शाहआलम, मोहम्मद खैरुल, मोहम्मद मिंटू, अफरोजा, हामिदा, नीली और एक बाल अपचारी तथा चंद्रशेखर पुत्र सतीश चंद्र निवासी ग्राम गोविंदपुर थाना किठौर जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक चंद्रशेखर ने बांग्लादेशी नागरिक महिला से शादी की थी और सभी बांग्लादेशी नागरिक पहचान छिपाकर पिछले 2 महीने से हरदोई में रह रहे थे। ये लोग आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे।

Leave a Reply