नयी दिल्ली : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आज विश्व बैंक से संबंद्ध आईएफसी के प्रबंध निदेशक मख्तार डीओप ने मुलाकात की और एमएसएमई, इंफ्रास्ट्रक्चर और जलवायु परिवर्तन प्रबंधन के क्षेत्र में आईएफसी के वित्त पोषण पर चर्चा की।
वित्त मंत्रालय ने यहां बताया कि श्रीमती सीतारमण ने भारत में आईएफसी के वित्त पोषण की नीति की सराहना की और कहा कि अगले एक से दो वर्षाें में आईएफसी दो से ढाई अरब डॉलर और तीन से चार वर्षाें में तीन से साढे तीन अरब डॉलर का वित्त पोषण कर सकता है। आईएफसी के प्रबंध निदेशक ने भी अपने संगठन के भारत को लेकर प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि आईएफसी भारत में निवेश के लिए अति सक्रियता से काम करेगा।