रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री पीटर डटन ने आज दिल्ली में प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात का केंद्रबिंदु दक्षिण एशियाई क्षेत्र में दोनों देशों के सामरिक और रणनीतिक हित है। दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन को विज्ञान भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राजनाथ सिंह ने पीटर डटन का स्वागत किया।
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया पूरे दक्षिण एशिया की सुरक्षा और विकास के लिए आपसी संबंधों को और ज्यादा मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि दोनों देश अपने आपसी संबंधों को आगे बढ़ाते हुए द्विपक्षीय रक्षा सहयोग, सैन्य संबंधों के विस्तार, रक्षा से जुडी सूचनाओं का आदान-प्रदान, रक्षा प्रोधोगिकी में मिलकर भागीदारी निभाना इन सभी लक्ष्यों पर ध्यान केन्द्रित करेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री पीटर डटन ने कहा कि आस्ट्रेलिया की इंडो- पैसिफिक कूटनीति के लिए भारत के नेतृत्व की आवश्यकता है, आस्ट्रेलिया चाहता है कि समुद्री क्षेत्रों पर आपसी सहयोग बढ़े और साथ ही एक स्थिर, सुरक्षित और रणनीतिक पड़ोसी सम्बन्ध दोनों देशों के बीच स्थापित हो सके।
दक्षिण एशियाई महासागरीय क्षेत्र में चीन के लगातार दख़ल के बाद इस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अन्य सभी हिन्द-प्रशांत देशों के आपसी सम्बन्ध बेहतर करने की जरूरत है इसलिए आस्ट्रेलिया और भारत मिलकर लगातार ऐसे प्रयास करते रहेंगे। इसके साथ ही हमें रणनीतिक रूप से दक्षिण-एशियाई महासागर में अपनी नौसैनिक उपस्थिति बढ़ाने की जरूरत है।
राजनाथ सिंह ने कहा कोरोना महामारी के इस दौर में आस्ट्रेलिया प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा दोनों देशों के बीच मजबूत आपसी संबंधों का एक प्रमाण है और दक्षिण एशिया में दोनों देश मिलकर हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में हिस्सेदारी साझा कर रहे हैं।