गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

शिवराज ने उज्ज्वला कार्ड में लापरवाही पर एक को किया निलंबित

डिंडोरी : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उज्ज्वला योजना के तहत कार्ड बनाने में लापरवाही पर एक अधिकारी को निलंबित कर दिया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत ग्राम जोगी टिकरिया में आयोजित शिविर में उज्ज्वला योजना के तहत कार्ड बनाने में लापरवाही करने के मामले में डीएसओ टीकाराम अहिरवार को निलंबित कर दिया।
इसी कार्यक्रम के दौरान श्री चौहान ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से छूटे हुए हितग्राहियों को तुरंत लाभ उपलब्ध कराना है। निर्धन जनजातीय लोगों को दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े, अधिकारी-कर्मचारी पंचायत में ही जाकर उन्हें लाभ प्रदान करें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से पात्र किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के संबंध में जानकारी भी ली।

उन्होंने कहा कि जिन किसानों के नाम पर थोड़ी भी कृषि योग्य भूमि है उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत वर्ष में 6 हजार और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रतिवर्ष 4 हजार रुपये प्रदान किये जाते हैं। छूटे हुए हितग्राहियों को समय सीमा के भीतर लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply