भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड जिले की अदालत ने कबड्डी मैच के बाद हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दोषी पाए जाने पर तीन आरोपियों को आजीवन कारावास सुनाया है। भिंड जिले की अकोड़ा पंचायत में कबड्डी मैच के बाद जुलाई 2017 में दोनों टीम के सदस्यों के बीच विवाद के बाद लाठियों और धारदार हथियारों का उपयोग हुआ था। इस वजह से उम्मेद यादव नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में नरेंद्र, मोहित और भूरे नाम के व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया था। मामले की सुनवायी के दौरान अदालत ने तीनों को दोषी पाया और गुरुवार को आजीवन कारावास की सजा सुनायी।