गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सेवा पखवाड़े के अंतगर्त संपूर्ण दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में सांसद रमेश बिधूरी द्वारा किया गया स्वस्थ बालक-बालिका संपूर्ण पोषण अभियान शिविरों का आयोजन

नई दिल्ली : आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से प्रारंभ सेवा पखवाड़ा के अंतगर्त तीसरे दिन अपने संसदीय क्षेत्र दक्षिणी दिल्ली की दस विधान सभाओं में वार्ड अनुसार, बदरपुर, मोलड़बन्द, हरीनगर, जैतपुर, ओम विहार, हरकेश नगर, तुगलकाबाद, पुल प्रहलादपुर, श्रीनिवासपुरी, कालकाजी, गोविन्दपुरी, तुगलकाबाद एक्स. संगम विहार-सी, संगम विहार-ई, दक्षिणपुरी, तिगड़ी, देवली, संगम विहार-बी, मदनगीर, पुष्प विहार, खानपुर, छत्तरपुर, सैदुलाजाब, आया नगर, महरौली, वसंत कुंज, राजनगर, द्वारका-सी, कापसहेड़ा, महिपालपुर, मधु विहार, महावीर इन्कलेव, साध नगर व पालम में दक्षिणी दिल्ली भाजपा कायर्कतार्ओं के सहयोग से, ‘स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा पोषण अभियान’ शिविर आयोजित करवाए। जहाॅं 0-6 वर्ष के कुपोषित बच्चों को न्यूट्रिशन और स्वस्थ बच्चों की माताओं को प्रशस्ति-पत्र दिये गये।
इसी कड़ी में आज सांसद रमेश बिधूड़ी ने गोविन्दपुरी में मध्य क्षेत्र निगम उपायुक्त श्री दानिश अशरफ के साथ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के ंअंतगर्त आयोजित कैम्पों में महिलाओं को रसोई गैस सिलैंडर एवं चूल्हे वितरित किए और रेहड़ी-पटरी, फुटपाथ पर फल-सब्जियों के ठेले लगाने वाले गरीब लोगों को 10 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत करवाये।    
इस दौरान बिधूड़ी ने आयोजित पोषण अभियान शिविरों में पहॅंुच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने चिकित्सकीय जांच में कुपोषित पाए गए बच्चों के लिए संपूर्ण डाइट न्यूट्रिशन किट वितरित किए और स्वस्थ बच्चों की माताओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। बिधूडी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह हम सभी के लिए बहुत ही प्रसन्नता का विषय है कि देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस को 17 सितंबर से 02 अक्टूबर महात्मा गाॅंधी जी के जन्म दिवस तक एक सेवा पखवाड़े के रूप में गरीब, जरूरतमंदो की सेवा और सहायता कर मनाया जा रहा है।  
आज हर देशवासी को गवर् है कि मोदी जी के नेतृत्व में गत 8 वर्षों में देश में हर वर्ग व हर क्षेत्र में समग्र विकास के साथ-साथ अन्तरार्ष्ट्रीय स्तर पर भारत को एक नई पहचान मिली है। मा0 प्रधानमंत्री जी की जनकल्याणकारी योजनाएं गरीब, किसान, मजदूर, दलित व युवाओं की आवश्यकताओं की करने में कारगर साबित हो रहीं है।

Leave a Reply