पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्तचरण दास के नेतृत्व में पार्टी के एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की। श्री कुमार से रविवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की।
शिष्टमंडल में बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मो. आफाक आलम, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, संदीप शर्मा एवं डॉ. नरेश कुमार शामिल थे। इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा एवं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी उपस्थित थे।