गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

बिहार में आईआरसीटीसी 10 हजार लोगों को रोजगार देगी

समस्तीपुर : भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दस हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध करायेगी। आईआरसीटीसी (पूर्वी क्षेत्र) के समूह महाप्रबंधक जफर आजम ने रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पर्यटन के क्षेत्र में बिहार लगातार विकास कर रहा है।

इसमें रेलवे भी सरकार के सहयोग से एक नई पहल करने जा रही है। इसके तहत 10 हजार लोगों को रोजगार दिया जायेगा। उन्होंने बताया इस योजना के तहत प्रदेश में पर्यटकों को आर्कषित करने के लिए आईआरसीटीसी ने भी एक कार्य योजना तैयार की है।
श्री आजम ने बताया कि सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा से आय और रोजगार पर्यटन क्षेत्र में ही है इसलिए आईआरसीटीसी बिहार के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री से जल्द मुलाकात कर इस नई योजना को लागू कराने का काम करेगी।
इस अवसर पर आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply