गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

मीडिया दफ्तर में लगी आग

amar bharti

एन एच 24 स्थित अमर भारती समाचार पत्र के दफ्तर मीडिया हाउस’ में देर रात अचानक भीषण आग लग गयी. रात्रि में लगभग 2 बजकर 37 मिनट पर जब आग लगी उस समय कई कर्मचारी बिल्डिंग परिसर में मौजूद थे. अचानक घटी इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गयी और कर्मचारी भागने लगे. आग लगने की सूचना गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री सुनील कुमार को दी गयी जिसके बाद वैशाली फायर स्टेशन से तत्काल हाइड्रोलिक प्लेटफार्म सहित 2 फायर टेंडर वहाँ पहुंचे.
चश्मदीदों के मुताबिक़ ग्राउंड फ्लोर पर स्तिथ इलेक्ट्रिक पैनल और उसके नजदीक पड़े सामान में आग लगी थी. आग लगने के बाद बिल्डिंग परिसर में काफी धुंआ भर गया जिसके कारण हालात मुश्किल भरे हो गए दमकल कर्मियों ने फसें कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया और तुरंत आग बुझाने के प्रयास किये गए. लोगों को समझाया गया कि सुरक्षित स्थान पर बने रहे और बिल्डिंग से बाहर कूदने की कोशिश ना करे. बी ए सेट पहनकर दमकल कर्मियों ने चौथे फ्लोर पर बालकनी में फसे हुए आठ लोगों को आग से सुरक्षित बचाया. बचाव कार्य में कुछ कर्मचारियों के शरीर पर चोटें भी आई. घायल लोगों को खोड़ा कॉलोनी स्तिथ एनसीआर हॉस्पिटल में उपचार पहुँचाया गया.

आग लगने के कारण मिडिया हाउस में लगी प्रिंटिंग प्रेस तथा कुछ अन्य जरूरी चीजे जलकर खाख हो गई जिसमे अमर भारती समाचार पत्र को भारी क्षति हुई.

Leave a Reply