गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

नोएडा के नाम होने जा रही एक और उपलब्धि

Vishal Kumar

ByVishal Kumar

Nov 13, 2021
helmet bank in noida

दुपहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट हमारे लिए बहुत जरूरी है, बिना हेलमेट के सफ़र करना अपनी जान को खतरे में डालना है। इसी समस्या से निजात पाने और लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र गौतमबुद्ध नगर में एक हेलमेट बैंक बनाया जा रहा है। इस हेलमेट बैंक से कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत के लिए हेलमेट ले सकता है। आमतौर पर ऐसा होता है कई बार हेलमेट की आवश्यकता होती है और हेलमेट न मिलने की स्थिति में बिना हेलमेट के ही सफ़र करते है। इससे एक तरफ तो जान का खतरा बना रहता है साथ ही यातायात के नियमों का भी उलंघन होता है।

इस नई पहल को अंजाम देने का श्रेय हेलमेट मैन के नाम से प्रसिद्ध राघवेंद्र सिंह को जाता है, जिसके अनुसार उनका उद्देश्य है कि युवां हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक हो और अपनी सुरक्षा के साथ अन्य लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखे। इस हेलमेट बैंक की शुरुआत करने के लिए राघवेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से लगभग 22 गज जमीन की मांग की।

पहला हेलमेट बैंक परी चौक के पास खोला जाएगा जो कि 365 दिन सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक खुलेगा। एक पहचान पत्र दिखाकर हेलमेट बैंक से 7 दिन के लिए निशुल्क हेलमेट मिलेगा। हेलमेट बैंक जैसी इस पहल से सड़क पर वाहन चलाने वाले दुपहिया चालकों को बहुत फायदा मिलेगा और लोगों को सड़क नियमों के लिए जागरूक बनाने की दिशा में यह एक सरहनीय कदम भी है।   

Leave a Reply