भागलपुर : बिहार में भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुतुबगंज इलाके के रहने वाले जमीन कारोबारी अमरेंद्र सिंह मोटरबाइक से अपने घर लौट रहे थे , तभी घर के समीप पूर्व से घात लगाये छह की संख्या में अपराधियों ने उसे जबरन रोक लिया और गोली मारकर हत्या कर दी।
सुत्रो ने बताया कि मृतक के परिजनों ने इस मामले में करकु यादव और उसके भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है और शव को सड़क पर रखकर आवागमन को बाधित कर दिया है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।