गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

बेगूसराय में बस की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत

बेगूसराय : बिहार में बेगूसराय जिले के नाव कोठी थाना क्षेत्र में सोमवार को बस की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मंझौल-बख़री सड़क पर रममौली गाछी के समीप तेज रफ़्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार दो छात्रों को कुचल दिया । इस घटना में दोनों छात्रों की मौत हो गयी।

मृतकों की पहचान पहसारा गांव निवासी नंद कुमार (16 )और अभिषेक कुमार (16) के रूप में की गई है। दोनों मोटरसाइकिल से पूजा करने के लिए जयमंगला गढ़ जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुयी। सूत्रों ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

Leave a Reply