गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

ट्विटर लाया एक नया शॉपिंग फीचर ‘ट्विटर शॉप्स’

twitter shops

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक नया शॉपिंग फीचर ‘ट्विटर शॉप्स’ पेश किया है जो मर्चेंट अकाउंट प्रोफाइल को अपने प्रोफाइल पर 50 प्रोडक्ट को प्रदर्शित करने की सुविधा देगा। ट्विटर का यह न्य फीचर एकदम फ्री है जिसके माध्यम से लोग अपने पसंदीदा ब्रांड्स के आइटम अपनी प्रोफाइल पर अन्य लोगों को दिखा सकते है।

जब आप किसी ऐसे मर्चेंट की प्रोफ़ाइल पर जाते हैं, जिसमें ट्विटर शॉप इनेबल हैं, तो आपको उनके ट्वीट्स के ठीक ऊपर एक “व्यू शॉप ” बटन दिखाई देगा। बटन को दबाते ही प्रोफाइल के मर्चेंट शॉप वाले पेज पर पहुँच जाएंगे. इस पेज पर आपको कई आइटम दिखिया देंगे जिनको लिंक को फॉलो करके आप वह आइटम खरीद भी सकते है।


Leave a Reply