दुबई से भारत आई एक महिला चार बार वैक्सीन लगवाने के बाद इंदौर एयरपोर्ट पर हुए RT-PCR टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गयी है. महिला दुबई की रहने वाली है वह भारत में कुछ दिनों के लिए आई हुई थी. इंदौर के सीएमएचओ डॉ भूरे सिंह सेतिया ने मीडिया में जानकारी देते हुए कहा कि 44 वर्षीय महिला को दुबई में पहले ही सिनोफार्मा और फाइजर्स नाम की दो वैक्सीन के चार डोज जनवरी से अगस्त के दौरान लग चुके है, डॉक्टर ने बताया महिला दुबई वापस रवाना होने से अपनी कोरोना जांच करवा चुकी थी जिसमे इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन जब इंदौर एयरपोर्ट पर दुबारा इस महिला का RT-PCR टेस्ट किया गया तो वह इसमें पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद महिला को विमान से दुबई जाने की अनुमति नही मिली और फिलहाल उन्हें अस्पाताल में भारती करा दिया गया है.
महिला में किसी भी प्रकार के लक्षण नही दिखाई दिए लेकिन एयरपोर्ट अधिकारियों को जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि पिछले 3-4 दिनों से उन्हें हल्की खांसी और जुखाम की महसूस हुआ. यह 44 वर्षीय महीला महू कस्बे में अपने करीबी रिश्तीदार के शादी समारोह में शामिल होने आई थी. महीला ने 10-12 दिन इंदौर में ही बिताये. महीला काफी दिनों से अपने परिजनों की बीच में मौजूद थी जिस कारण उनके संपर्क में आये अन्य लोगों को भी कोविड संक्रमण होने की संभावना रही होगी.